बुधवार को एसआईटी ने लालकेश्वर सिंह से घंटों पूछताछ की। उसके बाद उनके आवास व समधी के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कबूल भी किया है कि टॉपर बनाने के लिए कॉलेज संचालकों से बीस लाख लेते थे व मान्यता देने के लिए चार लाख। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने 100 कॉलेजों को मान्यता दी थी।
एसआईटी की टीम ने लालकेश्वर से उन कॉलेजों की सूची हासिल की है। साथ ही मान्यता देने वाली कमेटी में शामिल लोगों से भी एसआईटी की टीम पूछताछ कर सकती है। इन कॉलेजों को नियम के विरूद्ध जाकर मान्यता दे दी थी।
लालकेश्वर व उनकी पत्नी ने अपने काले कारनामे के जरिए अकूत संपति भी अर्जित की है। पुलिस अब इसकी भी जांच कर रही है। पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया है कि रिमांड के दौरान उनसे 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इस कांड का किंगपिन बच्चा राय पहले गिरफ्तार हो गया है। रिमांड खत्म होने पर और नए खुलासे होने की उम्मीद है।
The post Lalkeshwar Prasad Singh Confessed They Took 20 Lakh For Bihar Topper appeared first on UpdateBihar.