पटना के सड़को पर इस महिला को कई लोगो ने देखा होगा| लेकिन जब सच्चाई निकल कर बहार सामने आयी तो सब दंग रह गए| सच बात ये है की ये कोई महिला नही बल्कि महिला के वेश में कई गोरखधंधा चलने वाला शातिर अपराधी अविनाश कुमार उर्फ़ गोल्डी उर्फ़ मोनिका कुमारी है| अविनाश की मोनिका कुमारी का वेश धर कर अपने अपने कई कारनामों को अंजाम देती थी|
पटना पुलिस को कई दिन से इसकी सुचना मिल रही थी कोई फ़र्ज़ी पहचान पत्र बना रहा है| इसी के आधार पर पुलिस ने उसके महेन्द्रू के रानीघाट में उसके ऑफिस में छापा मार कर गिरफ्तार किया गया तो चौकाने वाली सच्चाई सामने आयी| पुलिस ने जब अविनाश को हिरासत में लिया तो वो मोनिका के ही वेश में थी| अविनाश मोनिका बनकर अपने ग्राहकों को शराब बेचती थी| इतना ही नही स्कैनिंग की सहायता से फ़र्ज़ी आधार कार्ड, आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट बनाने का काम भी करती थी| अविनाश ने फेसबुक में भी मोनिका कुमारी नाम से फ़र्ज़ी प्रोफाइल बना के रखा हुआ है| पुलिस ने जब्त किये मोबाइल से कई अश्लील समलैंगिक विडियो भी प्राप्त की है| इससे पुलिस को शक भी है की कहीँ अविनाश सेक्स रैकेट चलने का काम तो नही करता था|
एसएसपी मनु महाराज ने पत्रकारों को बताया की वो स्कैनिंग कर मेट्रिक और इंटर के जाली सर्टिफिकेट बनाने का काम भी करता था| अविनाश के ऑफिस से जब्त सामानों में पुलिस को कहीँ अधिकारियों और संस्थानों के मुहर भी मिले| पुलिस को उनके घर से पाँच खली और पाँच पैक शराब की बोतल बरामद की है| अविनाश तीन भाइयों से है और सभी कुँवारे है| पुलिस को जाँच पड़ताल से पता चला है की करीब तीन साल पहले अविनाश घर से गायब हो गया था उसके बाद जब वो लौटा तो लड़की वाले कपड़े पहने हुए था और उसके भाई भी पहचान नही पाए थे| इसी के बाद अविनाश लड़की के भेष में लोगो को ठगने लगा| पड़ोसियों को भी लगने लगा था की अविनाश के घर में कोई महिला भी रहती है| अविनाश ने पुलिस को बताया है की करीब पाँच साल पहले वो तिरुपति बालाजी मंदिर गया था वहां उसने पुरुषों को महिलाओं के भेष में पूजा करते देखा था| इसी से प्रेरित होकर अविनाश ने ये वेश धर कर दुसरो को ठगना शुरू कर दिया|
The post कहीँ फेसबुक पर आप इस मोनिका कुमारी को तो नही जानते है ? appeared first on UpdateBihar.