मधुबनी : जिले के एसबीआइ के एटीएम से 11 लाख 31 हजार 300 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में एक निजी कंपनी वाटर सेफगार्ड प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षा पदाधिकारी सुधांशु सिंह ने कंपनी के ही चार कर्मियों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर दर्ज करायी गयी है. यह कंपनी अपने ग्राहक बैंक के एटीएम में बैंक से रकम लेकर बैंक के एकरारनामा के अनुसार एटीएम में रकम डालने का काम करती है.
प्राथमिकी के अनुसार, कंपनी के ऑडिटर ने जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के ऑडिट का कार्य आठ व नौ जुलाई को किया था. ऑडिट के दौरान चार लाख 86 हजार 500 रुपये के गबन का पता चला है. इस ऑडिट रिपोर्ट में गबन का पता चलने के बाद पूर्व में एटीएम में डाले गये रुपये का एटीएम से 11 लाख भी ऑडिट कराया गया. इस दौरान भी छह लाख 44 हजार 800 रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ. इस मामले में पहले चरण के ऑडिट में अरुण कुमार प्रसाद व दीपक कुमार राय व दूसरे चरण में शंभु कुमार व तुलसी कुमार को नामजद किया गया है. चारों आरोपित निजी कंपनी के कर्मचारी हैं. नगर थाना में इन आरोपितों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
The post ATM embezzlement of 11 million four workers trapped appeared first on UpdateBihar.